दरभंगा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत बहेड़ी थाना क्षेत्र में सराहनीय कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत गुम हुए कुल 05 मोबाइल फोन को तकनीकी अनुसंधान एवं सत्यापन के पश्चात बरामद किया गया। सभी मोबाइलों की पहचान एवं वैध कागजातों के मिलान के बाद उन्हें उनके वास्तविक धारकों को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया।