मानिकपुर: छेरिहा गांव में महिला व पुरुष को गाली-गलौज कर रहे आरोपी पर थाना मारकुंडी पुलिस ने की विधिक कार्रवाई
चित्रकूट की मानिकपुर तहसील के मारकुंडी थाना क्षेत्र के गांव छेरिहा में ,शनिवार सुबह 10 बजे छेरिहा गांव की ही रहने वाले शंकर और उसकी पत्नी को गाली गलौज कर रहे, मुन्ना पुत्र चन्द्र बोस को, आज शनिवार दोपहर 2 बजे मारकुंडी थाना पुलिस ने धारा 170,126,135 BNSS की विधिक कार्रवाई की है।