सैदपुर: दौलतपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, 20 घंटे पड़े रहने के बाद वनकर्मी सुबह ले गए शव, CM हेल्पलाइन पर की गई शिकायत
सैदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गाँव में राष्ट्रीय पक्षी की अचानक मौत हो गई। जिसके बाद गाँव के लोगों में खलबली मच गई। किसी के पास वन विभाग का नंबर न होने के चलते उन्होंने इसकी सूचना तत्काल मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर दी। लेकिन घंटों बाद भी कोई नहीं पहुँचा। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो वहाँ से मिले नम्बर पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया।