गोलमुरी-सह-जुगसलाई: परसुडीह में झोपड़ी से नवजात बच्ची का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी
परसुडीह थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी दुर्गाबाड़ी में एक बंद पड़े पुराने झोपड़ीनुमा घर से शनिवार शाम नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने 5 बजे बताया कि कुछ बच्चे खेलते हुए जब उस जर्जर घर के अंदर गए, तो उन्होंने नवजात का शव देखा। इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया और देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए।