गभाना: टमकौली स्थित अटल आवासीय विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, एडीजे ने किया जागरूक
गभाना क्षेत्र के गांव टमकौली स्थित अटल आवासीय विद्यालय में रविवार को सुबह दस बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एडीजे नितिन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होना आवश्यक है।