महाराजगंज: तिसंधा में ट्यूबवेल पर काम कर रहा युवक सर्पदंश का शिकार, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर
8 अक्टूबर बुधवार दोपहर 3 बजे खेतों मे लगे हुए ट्यूबवेल पर एक युवक कुछ कार्य कर रहा था। तभी ट्यूबेल पर रखे हुए छप्पर मे एक सांप मौजूद था। जिसने युवक के हाथ मे डस लिया। युवक चीख पुकार करता हुआ अपने घर की तरफ भागा तभी परिजनों के द्वारा उसे गंभीर हालत मे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति नाजुक जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।