काशीपुर: महुआ खेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
आरटीआई थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा गंज स्थित एक रबर की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही गनीमत ये रही कि,फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे आग कहीं और जगह नहीं फैल पाई। वहीं फैक्ट्री में रखी रबड़े जलकर राख हो गई।