सेवढ़ा: मदनपुरा में सर्पदंश से पिता-पुत्री की मृत्यु पर कौशल यादव ने पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया
Seondha, Datia | Sep 15, 2025 सेवड़ा क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा किसान वेदराम बघेल के 24 वर्षीय पुत्र एवं नातिन को सांप काटने से असमय मौत हो जाने हो गई थी राधा कृष्ण कॉलेज के चयरमेन एवं पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव कौशल यादव पीड़ित परिवार घर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर ढांढस बंधाया और शासन से मिलने वाली राहत राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया हो