स्लीमनाबाद: स्लीमनाबाद टनल का खनन कार्य जनवरी 2026 तक होगा पूरा, कलेक्टर आशीष तिवारी ने किया निरीक्षण
कटनी सहित चार अन्य जिलों के किसानों के लिए जीवन रेखा साबित होने जा रही अपर नर्मदा बरगी दायीं तट नहर परियोजना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है कलेक्टर आशीष तिवारी ने स्लीमनाबाद टनल खनन कार्य स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनवरी 2026 तक टनल का संपूर्ण खनन कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए टनल खनन का मात्र 630 मीटर कार्य शेष है