हज़ारीबाग: गांधी मैदान में डिजनीलैंड मेला: हजारीबाग में संस्कृति, व्यापार और मनोरंजन का संगम
हजारीबाग गांधी मैदान मटवारी में रविवार शाम डिजनीलैंड मेले का भव्य उद्घाटन सदर विधायक प्रदीप प्रसाद व राकेश गुप्ता ने किया। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के मौके पर आयोजित इस मेले में विभिन्न राज्यों के कारीगरों की प्रदर्शनी, लकड़ी के सामान, कपड़े, कालीन व ज्वेलरी उपलब्ध हैं। देसी-विदेशी झूले व खाने-पीने के स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।