खरगापुर: गुना गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त घूम रही महिला को डायल 112 ने पति से मिलवाया
खरगापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुना गांव एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला गांव में यहां वहां घूम रही थी। स्थानीय लोगों ने उक्त घटना की जानकारी डायल 112 को दी। डायल 112 मौके पर पहुंची और मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके पति से मिलवाया गया।