मुरैना नगर: मुरैना: हफ्ता वसूली के आरोपी छोटू को कोतवाली पुलिस ने दबोचा, जूता व्यापारी की शिकायत पर मिली सफलता
मुरैना के कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब पांच महीने पहले एक जूता व्यापारी और आरोपी छोटू के बीच विवाद हुआ था। आरोपी ने जूते लेकर भुगतान करने से मना कर दिया था। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज आरोपी छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। इससे इलाके में व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है और कानून व्यवस्था मजबूत हुई है।