गुमला: गुमला के व्यापारी से मकई सप्लाई के नाम पर ₹4.82 लाख की ऑनलाइन साइबर ठगी
Gumla, Gumla | Sep 21, 2025 गुमला के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को मक्का सप्लाई कराने के नाम पर करीब 4 लाख 82 हजार 500 रुपये की चपत लगा दी गई। मामला इतना सुनियोजित था कि ठग ने न सिर्फ कंपनी का नाम और पता दिखाया बल्कि नकली इनवॉइस ट्रक की तस्वीर और गाड़ी नंबर तक मुहैया कराया ताकि पीड़ित व्यापारी को यकीन हो जाए कि उसका माल भेज दिया गया है। पीड़ित में थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।