गुरूर: मौसम में परिवर्तन के चलते CHC गुरुर में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की दी सलाह
Gurur, Balod | Nov 2, 2025 क्षेत्र में विगत तीन दिनों से मोन्था तूफान की वजह से मौसम पूरी तरह से खराब था। तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने से रात्रि में अत्यधिक ठंड एवं दिन में उमस एवं गर्मी से क्षेत्र वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है, रविवार को स्वास्थ्य केंद्र मे ओपीडी काउंटर से लेकर डॉक्टरों का कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, महिला पुरुष वार्ड मे मरीजों की भीड़ रही।