पटियाली: ग्राम हीरा नगला के निकट रात के अंधेरे में खड़े ट्रक में घुसे बाइक सवार, हादसे में दो लोग घायल हुए
पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम हीरा नगला के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटनाक्रम के अनुसार बीती रविवार की रात ग्राम मझोला निवासी मौसम अली व संदीप बाइक पर सवार होकर पटियाली से अपने गांव मझोला जा रहे थे, ग्राम हीरा नगला के निकट सड़क पर खड़े एक ट्रक में बाइक पीछे से घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर घायल हुए।