किसान दिवस पर किसानों को स्टेटस लगाने से नहीं होगा कुछ बल्कि किसानों को वास्तव में सुविधा देना चाहिए जैसे की नाल कुआं पानी की सुविधा और खेती के लिए बीज और खाद की सुविधा एवं किसानों के लिए बी की कीमत को कम कर देना चाहिए । और किसानों से अनाज लेते वक्त गोदानों ने या फिर सरकार को सरकारी रेट में ज्यादा से खरीद करना चाहिए