परसवाड़ा: परसवाड़ा विधायक ने रंगोंपाठ मंदिर के पास घायल साम्भर के बच्चे की जान बचाई, वन विभाग को दी सूचना
परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रंगोंपाठ मंदिर के पास देर रात एक साम्भर का बच्चा घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसे देखकर विधायक मधु भगत ने संवेदना का परिचय दिया। उन्होंने तुरंत साम्भर के बच्चे को अपनी गाड़ी में बैठाकर चरेगांव स्थित निवास पर लाया और उसके घावों पर हल्दी-तेल से उपचार किया। शुक्रवार सुबह होते ही विधायक ने घटना की जानकारी वन संरक्षक बालाघाट को दी।