रामपथगमन मार्ग में सड़क हादसे लगातार थमने का नाम नही ले रहे है।उसी क्रम में कुलपुरा गाव के नजदीक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक हुआ घायल,जिसे स्थानीय जन की मदद से इलाज वास्ते शिविल अस्पताल उंचेहरा में किया भर्ती।प्राथमिक उपचार उपरान्त आगे इलाज वास्ते जिला अस्पताल सतना हुआ रेफर।