कोईलवर: स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय कायमनगर के मेन गेट के समीप लगा कचरो का अंबार परेशानी #jansamasya
बक्सर पटना फोरलेन कायमनगर बाजार स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के में गेट पर लगा कचरो का अंबार शिक्षक छात्र-छात्राओं को आने-जाने में हो रही है परेशानी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद एवं विद्यालय के शिक्षिकाओं ने सोमवार की दोपहर 3:00 बजे बताया कि काफी समय से कचरा विद्यालय के गेट के समीप पड़ा हुआ है जिस से काफी परेशानी हो रही है।