त्यूणी क्षेत्र के भूठ गांव में रविवार देर रात 10 बजे करीब एक दर्दनाक हादसा हो गया। कमरे में दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई जिसमें दो डिरनाड़ गांव के एक ही परिवार से सगे भाई थे। और एक पटियूड गांव का निवासी था। तीनों राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करते थे। बताया जा रहा है ये तीनों जूनियर हाईस्कूल भूठ गांव के भवन में ठहरे हुए थे, जो कि बन्द विद्यालय था।