सोरांव: मऊआइमा इलाके में विवाहित ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
मऊआइमा थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। खगिरया गांव की निवासिनी मीनू सोनी ने अपने पति पर मारपीट कर घर से निकालने और दहेज मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मीनू सोनी ने मऊआइमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज अवस्थी ने बताया कि उन्हें प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।