ईचागढ़: गुदड़ी जाहेरडीह में ट्राईबल वेलफेयर फाउंडेशन के तहत पुस्तकालय खुला
ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गुदड़ी जाहेरडीह में सोमवार दोपहर 1 बजे ट्राईबल वेलफेयर फाउंडेशन के तहत पुस्तकालय का शुभारंभ डॉ गणेश चंद्र टुडू ने पीता काट कर किया।पुस्तकालय के माध्यम से युवाओं को ज्ञान प्रेरणा और नई सोच की दिशा मिलेगी।कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने संकल्प लिया कि समाजमहित एवं शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह साकारात्मक कार्य को आगे बढायेगे।