कोंच: ददरेजी बाजार के पास प्रेम प्रसंग में युवक को गोली मारकर किया घायल, इलाके में दहशत
Konch, Gaya | Nov 27, 2025 कोंच थाना क्षेत्र के ददरेजी बाजार के पोखरा से करीब 100 मीटर पश्चिम बिजहरा मार्ग में गुरुवार सुबह 9 बजे एक युवक की गोली मारकर की गई घायल का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान संजय कुमार (26 वर्ष), पिता विनेशी यादव, ग्राम काजी बिगहा थाना टेकारी निवासी के रूप में की गई है। वह ददरेजी में अपने भाई के बाइक रिपेयरिंग दुकान पर रहकर काम करता है।