सलेमपुर: लार कस्बे के शास्त्री नगर वार्ड में युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत
लार कस्बे की शास्त्री नगर वार्ड के रहने वाले सोनू कनौजिया 26 साल मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे छठ घाट की सफाई करके घर लौटे थे। वहीं किसी से तेज आवाज में फोन पर बात की, इसके बाद उसने छत पर जाकर का कट्रेन में रस्सी के सारे फांसी लगा ली। परिजनों को शाम 4:00 बजे पता चला। उसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया।