गिर्वा: सविना खेड़ा में UDA की कार्रवाई पर आयुक्त ने दी प्रतिक्रिया, कहा- अवैध सौदा करने वालों पर होगी कार्रवाई
Girwa, Udaipur | Nov 10, 2025 सविना खेड़ा में अवैध निर्माण पर UDA सख्त, आयुक्त बोले खरीदार और विक्रेता दोनों पर होगी कार्रवाई सविना खेड़ा क्षेत्र में हुई बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के बाद यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने कहा कि सरकारी भूमि पर लगभग 52 अवैध निर्माण हटाकर 2 लाख वर्गफीट भूमि मुक्त कराई गई।