शिवपुरी नगर: शिवपुरी कलेक्टर और एसपी ने ज़िलेवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
दीपावली पर्व की खुशियों के अवसर पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर चौधरी ने कहा कि दीपावली नई ऊर्जा, प्रेरणा और सफलता का प्रतीक है। उन्होंने कामना की कि दीपों की उजास की तरह हर घर में खुशहाली, आनंद और शांति का संचार हो। उन्होंने नागरिकों से सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील की।