आरोन: कृषि उपज मंडी आरोन का सचिव ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, आवारा पशुओं को लेकर दिए निर्देश
Aron, Guna | Oct 10, 2025 आरोन कृषि उपज मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार करने के उद्देश्य से मंडी सचिव मनोज शर्मा ने निरीक्षण किया। 10 अक्टूबर को सचिव ने बताया, सुचारू ऑनलाइन डाक व्यवस्था पेयजल साफ-सफाई विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने कदम उठाए है। सुविधाओं की स्थिति देखी। मंडी प्रांगण में आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाने निर्देश दिए। व्यापारियों के तोल कांटों का भी निरीक्षण किया गया।