ऊंचाहार: बाबूगंज बाजार से निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस लाइन चौराहे पर मिली उसकी बाइक
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार निवासी राजाराम ने बताया कि, उनका बेटा नीरज शुक्रवार को एलईडी बल्ब की सप्लाई के लिए घर से निकला था, जिसकी बाइक अगले दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहा से बरामद हुई है।काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है।पिता राजाराम ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर बेटे के गायब होने की तहरीर दी है।