तिंवरी: थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, बिजली विभाग के गोदाम से विद्युत उपकरणों की चोरी
मथानिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने सरकारी संपत्तियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने बिजली विभाग के गोदाम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखा बिजली का सामान चोरी कर ले गए।सूचना पर मथानिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।मामला दर्ज कर जांच कि शुरू।