पेण्ड्रा रोड गौरेला: उल्टी दस्त के इलाज के बाद 12 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, शव जिला अस्पताल में रखा गया
g p m जिले के सिलपेहरी गांव की खुशबू वाकरे पिता दीनदयाल उम्र 13 निवासी सिलपहरी जो कक्षा 7 वीं में पढ़ रही थी,जिसको बीती रात उल्टी दस्त हुई और जिसके बाद पिपलामार्ग के झोला छाप डॉक्टर भगवान दास ने किया इलाज फिर भी स्थिति नहीं सुधरी तो उसे इलाज के लिए गौरेला जिला अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया वही परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल।