पानीपत: रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों को मिला तीन दिन का पुलिस रिमांड
आपको बता दें कि बीती देर रात तीन बजे पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी थी, जिसके बाद एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी और तीन बदमाशों को पुलिस ने काबू कर लिया था। इस दौरान एसपी भूपेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जाएगा। एसटीएफ सोनीपत, सीआईए वन पानीपत टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू किया था।