इंदौर: इंदौर में लगे 'आई लव पिग' के पोस्टर, कांग्रेस और मुस्लिम समाज ने की तत्काल FIR की मांग
Indore, Indore | Oct 7, 2025 पूरे देश में आई लव मोहम्मद और आई लव महाकाल के बाद अब इंदौर में आई लव पिग के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर से इंदौर में बवाल मच गया है। कांग्रेस का कहना है कि मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करना चाहिए और पोस्टर लगाने वालं पर कार्रवाई करना चाहिए। मुस्लिम समाज ने इन्हें जानबूझकर लगाए गए विवादित पोस्टर बताते हुए कड़ी नारेबाजी की और तत्काल एफआईआर की मांग की। व