बख्शी का तालाब: महोना अमानीगंज रोड की मरम्मत के दौरान उखड़ने के मामले की जांच PWD की टीम ने की
महोना से अमानीगंज रोड लगभग 11 किमी मरम्मत का काम चल रहा है। बुधवार को मरमत के बाद कुछ जगह सामग्री उखड़ने का मामला सोशल मीडिया पर आया था। इसके बाद विधायक योगेश शुक्ला की फटकार पर बृहस्पति वार को pwd की टीम ने जांच किया।