बीरपुर: दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर बीरपुर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
दीपावली, काली पूजा और लोक आस्था के महापर्व छठ को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को शाम करीब चार बजे वीरपुर थाना परिसर स्थित प्रतीक्षालय भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष ने की। बैठक में सीओ भाई विरेन्द्र ने कहा कि छठ पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जाएगा।