मऊगंज: फुलहा हाई स्कूल में भावुक विदाई, हेडमास्टर के रिटायरमेंट पर छात्र फूट-फूट कर रोए, वीडियो वायरल
Mauganj, Rewa | Nov 2, 2025 मऊगंज जिले के फुलहा हाई स्कूल में उस समय भावुक माहौल बन गया जब प्रधानाध्यापक रामावतार शर्मा के सेवानिवृत्ति अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में छात्र-छात्राएं अपने प्रिय गुरुजी से लिपटकर फूट-फूट कर रो पड़े। यह दृश्य देख उपस्थित अभिभावक और स्टाफ भी भावुक हो उठे।जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को विद्यालय में श्री शर्मा के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया था।