टेहरोली: लुहरगांव घाट में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत
थाना क्षेत्र टहरौली के ग्राम लुहरगांव घाट में विधवा महिला रेखा पाल अपनी आसमी बहू के साथ घरेलू कार्य कर रही थीं तभी गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर लाठी डंडों एवं कुल्हाड़ी से हमला कर मारपीट कर दी थी जिसमें महिला के सिर पर गहरा घाव एवं बहू को गंभीर चोटें आने पर वह बेहोश हो गईं मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है