आमला: आग लगने से प्रभावित आमला के साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों को मिली आर्थिक सहायता
Amla, Betul | Nov 6, 2025 आमला तहसील में 6 नवम्बर को 3 बजे करीब आमला के सप्ताहिक बाजार में हुईं आगजनी घटना में नुकसान झेल रहे दुकानदारों की मदद के लिए समाजसेवी संगठन आगे आया हैं। प्रगति शील व्यापारी संगठन आगे आया हैं। आगजनी से प्रभावित दो दुकानदार को 11 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की हैं और नुकसान होने पर चिता जताई हैं।