अथमलगोला: अथमलगोला में किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों का विरोध मार्च, 'राजस्व वसूली नहीं तो वोट नहीं' का लगाया बैनर
अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा गांव के ग्रामीणों ने रविवार को दोपहर 12 बजे किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रामनगर पुल के समीप विरोध मार्च निकाला। किसानों का आरोप है कि वर्ष 2015 से हमलोगों की जमीन का रसीद नही कट रहा है जिसके कारण हमलोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है,हमलोगों के वर्तमान विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू पिछले 20 साल से विधायक हैं।