बुहाना: डबल मर्डर के वांछित वारंटी को अवैध हथियारों के साथ पहाड़ियों में छुपा हुआ सिंघाना पुलिस ने धर दबोचा
सिंघाना पुलिस ने डबल मर्डर के प्रकरण में वांछित दस हजार रूपये के इनामी स्थाई वारंटी रोहन गुर्जर उर्फ जसपाल उर्फ चेची को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुल्जिम रोहित गोदारा और विरेन्द्र चारण गैंग का सक्रिय सदस्य भी है। सिंघाना पुलिस को सूचना मिली थी कि स्थाई वारंटी रोहन गुर्जर रोही बनवास स्थित पहाडियों में अवैध हथियार सहित छुपा हुआ है।