बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणवीर शर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष (दिशा भवन) में समय-सीमा की समीक्षा बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा लोक शिकायतों के निराकरण की स्थिति की गहन समीक्षा की। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।