बजाग में जल संचय अभियान को लेकर ग्राम विकास समिति मझियाखार और जन अभियान परिषद के तत्वाधान में टाडो नाला में 30 बोरियों का बोरी बंधान किया गया कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर बोरी बंधान कार्य का निरीक्षण करते हुए जनहितैषी कार्यों कि सराहना की। जिला जनसंपर्क विभाग ने बुधवार शाम 7:00 मीडिया को जानकारी दी कि उपस्थित सभी को जल संरक्षण कि शपथ दिलाई गई।