कटकमसांडी: +2 उच्च विद्यालय खपरियावां में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
दीपावली के उपलक्ष्य पर +2 उच्च विद्यालय खपरियावां में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति रानी और बिंदु लता की देखरेख में हुए इस आयोजन में 1 से 12वीं तक के 34 समूहों (लगभग 165 छात्रों) ने भाग लिया।निर्णायक मंडल में प्रीति रानी, बिंदु लता, हेमलता बिष्ट, सविता कुमारी और नीलम बेग शामिल थीं।