भानुप्रतापपुर: भानुप्रतापपुर में जुआ खेलते हुए 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, नगदी राशि भी की गई ज़ब्त
भानुप्रतापपुर में दीपावली पर्व के दौरान आज जुआ खेलते हुवे 21 जुवारियों को पकड़ किया गया हैं। भानूप्रतापूर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थान पर कुल 21 जुवारोयों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से नगद राशि एवं कुछ सामान् भी जप्त की गई है।