नरहट: फिल्मी कलाकार राहुल वर्मा ने नरहट में बड़ी सी एलईडी पर वीडियो दिखाकर लोगों को किया जागरूक
Narhat, Nawada | Nov 2, 2025 नरहट प्रखंड भर में मतदाता जागरूकता अभियान की तहत जिले के आइकॉन व फिल्मी कलाकार राहुल वर्मा का वीडियो मतदाताओं को दिखाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संदेश वह अपील किया जा रहा है। 9:00 बजे रविवार को वीडियो जारी की गई है।