शिकारपुर: पहासू कस्बा में डीजे की धुन पर थार कार की छत पर खड़े होकर नोटों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पहासू कस्बा में डीजे की धुन पर थार कार की छत पर खड़े होकर की गई नोटों की बारिश,कस्बा पहासू के अलीगढ़ चौराहे पर पुलिस की गाड़ी के चंद कदम पहले ही की गई नोटों की बारिश।नोटों की बारिश से पैसे लूटने वालों की सड़क पर लगी भीड़, भीड़ के चलते पहासू शिकारपुर रोड पर लगा जाम।