सिरसागंज: थाना नसीरपुर क्षेत्र में पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट में वांछित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने पोक्सो एक्ट से संबंधित एक मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई है। शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।