सतबरवा: रेवारातू माइंस के उद्घाटन में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल, 11 ग्रामीण हिरासत में
सतबरवा प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रेवारातू में बुधवार से शुरू हुए स्टोन माइंस के उदघाटन कार्यक्रम में हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। दो पुलिस जवानों को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है। अन्य का इलाज घटनास्थल पर किया गया।