सेमरिया: रीवा पुलिस का 'ऑपरेशन रिंगटोन' सफल, ₹2 लाख के 15 गुम मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाए
Semaria, Rewa | Oct 21, 2025 'ऑपरेशन रिंगटोन' सफल: रीवा पुलिस ने 2 लाख के 15 गुम मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाए दीपावली के मौके पर पुलिस की कार्रवाई से पीड़ितों के चेहरे पर लौटी खुशी; साइबर सेल की मदद से हुई ट्रेसिंग। रीवा पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान 'ऑपरेशन रिंगटोन' में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना चोराहटा और चौकी नौवस्ता पुलिस