सागर नगर: सूदखोर से परेशान मकरोनिया के एक परिवार ने एसपी से की शिकायत, बच्चों को जान से मारने की धमकी मिली
दरअसल मंगलवार की दोपहर 2 बजे मकरोनिया निवासी पीडित फरियादी आशीष रजक अपनी पत्नी अंजली ओर भाई आकाश के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा, जहाँ उनकी आंखों में सूदखोर के भय, आतंक का खौफ साफ नजर आ रहा था। किस कदर सूदखोर पीड़ित पर अन्याय अत्याचार कर अपनी मनमानी के बल पर परेशान किये है, जब मीडिया को डरे सहमे इस परिवार ने जो दास्ता सुनाई वह बेहद चौंकाने वाली थी...