नवाबगंज: राजकीय हाईस्कूल भनौली में वार्षिकोत्सव संपन्न, वर्षभर की गतिविधियों के विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए
बाराबंकी के विकास खंड बंकी स्थित राजकीय हाईस्कूल भनौली में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवि एवं रंगकर्मी प्रदीप सारंग, राजकीय हाईस्कूल बड़ेल की प्रधानाचार्या डॉ. मंजू श्रीवास्तव और सदानंद वर्मा ने गुरुवार करीब 10 बजे फीता काटकर,सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया।